स्मैक तस्कर पुलिस कर्मी का हाथ छुड़ाकर हुआ फरार, ढ़ाई घंटे बाद गिरफ्तार

0
179

रामनगर। स्मैक बेचने के आरोप में पकड़ा एक युवक कोतवाली में पुलिस कर्मी से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। पीछा करने के बाद भी हत्थे नहीं चढ़ा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपित की तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक हत्थे चढ़ गया। इसके बाद पुलिस की जान में जान आई।

मंगलवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला गैस गोदाम रोड में एक कार मेें बैठकर कुछ युवक नशा कर रहे हैं। एसआई मनोज नयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहन में बैठेे मोहल्ला खताड़ी नियर ताज मस्जिद निवासी नदीम पुत्र शमीम व मोहल्ला खताड़ी नियर बड़ी मस्जिद निवासी सलमान पुत्र अजीम को पकड़ लिया। तलाशी में नदीम के पास से 2.65 ग्राम व सलमान से 2.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

बुधवार सुबह कोतवाली में आरोपित नदीम ने पुलिस कर्मी से शौच जाने की इजाजत मांगी। पुलिस कर्मी विनोद उसे बाहर लाया। इस दौरान नदीम हाथ छुड़ाकर भाग गया। रेलवे स्टेशन व रोडवेज समेत अनेक संभावित क्षेेत्रों में उसकी तलाश की गई। आखिरकार ऊंटपड़ाव के पास धर दबोचा। आरोपित के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रवि सैनी, कोतवाल रामनगर ने बताया कि स्मैक मेें पकड़ा गया नदीम पुलिस कर्मी से हाथ छुड़ाकर भाग गया था। उसे ऊंटपड़ाव से पकड़ लिया गया।

LEAVE A REPLY