सड़क में पाला होने से भाजपा सांसद अजय भट्ट की गाड़ी पहाड़ी से टकराई, बड़ी अनहोनी होने से टली

0
193

अजय भट्ट
हल्द्वानी। सड़क में पाला होने से भाजपा सांसद अजय भट्ट की गाड़ी पहाड़ी टकरा गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक सांसद अजय भट्ट की गाड़ी बृहस्पतिवार को धारी ब्लाक के पदमपुरी बाजार से गुजर रही थी। तभी वहां सड़क में पाला होने के चलते गाड़ी पहाड़ी से जा टक्कराई।

वाहन में सवार सांसद अजय भट्ट सहित चार लोग बालबाल बचे। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि सांसद अजय भट्ट को दूसरे वाहन से ओखलकांडा के जोस्यूड़ा ग्राम पंचायत को रवाना कर दिया गया। वह ओखलकांडा सही सलामत पहुंच चुके हैं। सांसद अजय भट्ट जोस्यूड़ा में मोटर मार्ग का शुभारंभ करने गए हैं।

LEAVE A REPLY