हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब की खेप सहित तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

0
247

हल्द्वानी। होली पर बिक्री के लिए बाहरी राज्यों की शराब आने की आशंका पर पुलिस अलर्ट हो गई है। भोटियापड़ाव चैकी पुलिस को हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही विदेशी ब्रांड की शराब की खेप और तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस ने तमाम इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया है। चैकी प्रभारी पीएस नगरकोटी ने बताया कि होली पर राजपुरा क्षेत्र में हरियाणा ब्रांड की शराब अवैध रूप से बिकने के लिए आने की सूचना मिली थी। बीते सोमवार की रात पुलिस टीम को वर्कशाप लाइन पर एक संदिग्ध ब्रीजा कार खड़ी दिखी। शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। कार में हरियाणा ब्रांड की 24 पेटी शराब लदी मिली। इस पर चालक राजपुरा निवासी जीतू कश्यप को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जीतू ने बताया कि वह राजपुरा व पहाड़ पर महंगे दामों में शराब बेचने के लिए हरियाणा से लेकर आया था। आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के लोगों से भी शराब तस्करी के मामलों की सूचना देने की अपील की गई है।

स्कूटी से हो रही थी शराब की तस्करी

पुलिस को स्कूटी से शराब तस्करी कर होम डिलीवरी की सुविधा देने वाले युवक को पकड़ने में सफलता मिली है। भोटियापड़ाव चैकी प्रभारी पीएस नगरकोटी ने बताया कि जवाहर नगर निवासी प्रदीप चंद्र के शराब तस्करी में लिप्त होने की शिकायत मिली थी। तिकोनिया के समीप रेलवे फाटक से स्कूटी सवार प्रदीप को पकड़ लिया गया। डिग्गी में 52 पव्वे विदेशी शराब बरामद होने पर प्रदीप के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY