हल्द्वानीः इंदिरानगर इलाको में नलों में आया लाल पानी, फैली दहशत

0
218

हल्द्वानी। शहर के इंदिरानगर इलाके में नलों में लाल पानी आने से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गयी है। लोगों ने आपस में जानकारी साझा कि तो कई घरों में लाल पानी आने की शिकायत मिली। लोगों ने जल संस्थान से लाल पानी आने के कारणों की जांच कराने की मांग करते हुए स्वच्छ पानी की आपूर्ति कराने को कहा है।

कई दिनों से आ रहा था दूषित पानी

क्षेत्रवासियों के मुताबिक कुछ दिन से नलों में दूषित पानी आ रहा है। शनिवार सुबह लाल रंग के पानी की आपूर्ति होने से दहशत फैली हुई है। जल संस्थान के कर्मचारियों को दूषित पानी आने की शिकायत की जा चुकी है। अब तक जलसंस्थान ने स्वच्छ पानी की आपूर्ति के लिए प्रयास शुरू नहीं किए हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी है।

अफसर बोले, लीकेज है लाल पानी की वजह

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि महकमा लोगों को स्वच्छ पानी की आपूर्ति दे रहा है। पेयजल लाइन में लीकेज की वजह से कुछ घरों में दूषित पानी आया होगा। कर्मचारियों को भेजकर दूषित पानी आने का कारण पता लगाने के साथ ही लीकेज ढूंढकर मरम्मत करायी जाएगी।

LEAVE A REPLY