हल्द्वानीः कोरोना संक्रमण से बचाव को सभी प्रसाशन को करें सहयोग-सविन बंसल

0
258

हल्द्वानी। उत्तराखंड में सोमवार की शाम कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में 31 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन अब और ज्यादा मुस्तैद हो गए हैं।

– हल्द्वानी में पूर्व में जमात से लौटे 12 लोग सामने आए। जिन्हें मदरसा बंजारान में क्वारंटीन किया गया है। वहीं हल्द्वानी में लाइन नंबर 17 क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। यहां पुलिस तैनात है।

– हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड अमरावती कॉलोनी में लगी सब्जियों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यहां देवलचैड़ में राशन की दुुकान में लंबी लाइन लगी दिखाई दी। यहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। रामनगर के बाजार शांत दिखे। बैंक के बाहर भी एक दो लोग ही नजर आए। वहीं पुलिस ने लोगों से मॉर्निंग वॉक पर न जाने की अपील भी की है।

-जिलाअधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को सर्किट हाउस में व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों साथ ही धर्म गुरूओं और राजनैतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

जिलाधिकारी बसंल ने सभी के साथ कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के साथ ही कोरेनटाइन और स्वासथ्य से सम्बन्धित और बाकी विष्यों पर चर्चा करके सुझाव लिए। उन्होने सभी से अपील की कि कोरोना वायरस के समय सभी लोग प्रसाशन को सहयोग करें साथ ही लाकडाउन का पालन करें सोशल डिस्टेनसिंग का भी पालन करें।
उन्होनें मौलाना, मौलवियों, उलेमाओं से अपील की कि तब्लीगी जमात के लोगों को कोरोना संक्रमण की रोक के लिए उनके बीच जाकर उन्हे जानकारी दें। उन्होने बताया कि नगर निगम द्वारा सभी वार्डो में लगातार सेनिटाइजेशन किया जा रहा हैं ।

बैठक में उपाध्यक्ष उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब, दर्जा मंत्री अजय राजौर, अध्यक्ष मर्चेंट गल्ला एसोसिएशन तरूण बंसल, ईमाम मौलाना मुकीमख् शहदी ईमाम शाहीद रजा, ईमाम आसीम, ईमाम शाहीर अजहरी, राहुल छिमवाल, अब्दुल मतीन सिद्विकी, सुऐब अहमद, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मण्डल नवीन वर्मा, जिलध्यक्ष व्यापार मण्डल विपिन गुप्ता, प्रमोद गोयल के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पराशर के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।
-योगेश मिश्रा उप निदेशक सूूचन, गोविन्द सिंह बिष्ट अति जिला सूूचना अधिकारी

LEAVE A REPLY