हल्द्वानीः सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, अल्लाह हो अकबर के लगाए नारे

0
982

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हॉटस्पाॉट बनभूलपूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना की जांच करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का कड़ा विरोध किया। टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने की बात कही तो सैकड़ों लोग सड़क पर उतर कर अल्लाह हो अक्बर चिल्लाकर विरोध करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया और पूरे क्षेत्र में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर करीब तीन बजे इस क्षेत्र में सैंपल लेने पहुंची थी। लेकिन तभी वहां लोगों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने टीम को बाहर जाने के लिए कहा। जैसे ही टीम और क्षेत्रवासियों में गहमागहमी शुरू हुई मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वहां दो घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।

डेढ़ घंटे तक गर्माया रहा बनभूलपुरा
क्षेत्र में इतने लोग आने से पुलिस और प्रशासन को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि भीड़ को किस प्रकार नियंत्रित किया जाएगा। नारेबाजी करते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे। इस बीच कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद शहर के चारों थानों की पुलिस, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। समझाने के बाद करीब पौने चार बजे लोग सड़क से अपने घरों की तरफ लौट गए।

कोई छत से तो कोई खिड़की से देख रहा था
बनभुलपुरा में सैकड़ों लोग सड़क पर जमा थे। सैकड़ों लोग छतों पर जमा थे। कुछ लोग खिड़कियों से भी बाहर की गतिविधियों की टोह ले रहे थे। भीड़ छंटने के बाद पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों से घरों के अंदर जाने की अपील की। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के ड्रोन उड़ाने पर भी एतराज जताया जिससे पुलिस दो घंटे तक ड्रोन भी क्षेत्र में नहीं उढ़ा सकी।

बनभूलपुरा में सिर्फ अफवाह को लेकर सड़क पर भीड़ एकत्र हो गई थी। जिन लोगों ने अफवाह फैलाई, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
– सुनील कुमार मीणा, एसएसपी नैनीताल।

क्षेत्र में सामने आ चुके सात कोरोना पॉजिटिव
देहरादून के बाद जिला प्रशासन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। अब पूरे इलाके में एक भी दुकान नहीं खुल रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में पीएसी की दो कंपनी तैनात हैं।

इस क्षेत्र में अब बिना इजाजत किसी को घुसने की इजाजत नहीं है। इस क्षेत्र के जमात में शामिल सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, मुरादाबाद में भर्ती पांच कोरोना संक्रमित मरीज भी इसी क्षेत्र के हैं। पुलिस सुबह से शाम तक लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रही है।

ये है संक्रमितों की जिलावार स्थिति

जिला        संक्रमित
देहरादून       18
नैनीताल       08
हरिद्वार       03
यूएस नगर      04
अल्मोड़ा        01
पौड़ी            01

LEAVE A REPLY