हल्द्वानीः बनभूलपुरा कर्फ्यू में आज से मिलेगी सेक्टर वाइज मिलेगी तीन घंटे की ढील

0
244

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हाटस्पाट बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगने के एक सप्ताह पूरे हो गए हैं। जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है। पहले दिन 22 अप्रैल को केवल दो सेक्टर और 23 अप्रैल को तीन सेक्टर में तीन घंटे के लिए ढील दी जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 24 अप्रैल से सभी क्षेत्रों में तीन घंटे की ढील देने का निर्णय लिया जाएगा।

मंगलवार को सर्किट हाउस में डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा के जनप्रतिनिधियों से चर्चा हुई। इस बैठक में हुए निर्णय पर डीएम का कहना है कि 22 अप्रैल को सेक्टर तीन (मंडी रोड, इंदिरा नगर, गौला बाईपास) व पांच (ताज चैराहा, मंगल पड़ाव से लाइन नंबर 11 तक ) में तथा 23 अप्रैल को सेक्टर एक, दो व चार में कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। यह ढील की अवधि सुबह आठ बजे से 11 बजे तक रहेगी। इन दो दिनों तक सबकुछ ठीक रहने पर 24 अप्रैल से सभी सेक्टरों में सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच ढील दी जाएगी।

अनिवार्य रूप से पहनना होगा मास्क

बैठक में निर्णय हुआ कि लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करना होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा।

घरों की छत पर पढ़ें नमाज

बैठक में एसएसपी एसके मीणा ने सभी लोगों के सुझाव सुनने के बाद कहा कि कुछ दिनों बाद रमजान शुरू हो जाएंगे। ऐसे में संक्रमण से बचाव सभी से गुजारिश है कि अपने घरों में ही रहकर इबादत करें। घरों में या छत पर ही नमाज पढ़ें।

रोजे से संबंधित वस्तुएं कराई जाए उपलब्ध

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि बनभूलपुरा की सभी 37 सस्ते गल्ले की दुकानों में गरीबों के लिए निश्शुल्क खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाए। साथ ही रोजे से संबंधित सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाए।

बैठक ये रहे मौजूद

बैठक में शहर काजी मुफ्ती शाहिद अली अजहरी, सैय्यद इरफान रसूल, मौलाना मो. अकरम, मौलाना शाहिद रजा, मुफ्ती सलीम शाहब, हाजी सुहैल सिद्दीकी, हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, शुएब अहमद, युसूफके अलावा डेयरी निदेशक व पर्यवेक्षक जेएस नगन्याल, एएसपी अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष, एसडीएम विवेक राय आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY