हल्द्वानी एसएसपी कैंप कार्यालय में तैनात होमगार्ड की मौत, सुबह जमरानी नाले में मिले बेहोश, घर में मची चीख-पुकार

0
53

हल्द्वानी : एसएसपी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में तैनात होमगार्ड की जमरानी नाले में गिरने से मौत हो गई। वह ड्यूटी खत्म कर घर को निकले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

ड्यूटी खत्म कर जा रहे थे घर
ग्राम भौर्सा अमृतपुर भीमताल निवासी 40 वर्षीय महेश चंद्र पलड़िया पुत्र स्व. उमापति पलड़िया वर्ष 2003 में होमगार्ड बने थे। पुलिस के अनुसार एक सितंबर से उनकी ड्यूटी एसएसपी कैंप कार्यालय में लगी थी। शुक्रवार को वह ड्यूटी खत्म कर शाम पांच बजे घर के लिए निकले थे। अमृतपुर पहुंचते ही उन्होंने अंतिम बार अपनी पत्नी कमला को फोन कर घर आने की जानकारी दी। लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे।

दूध वाले ने बेहाेशी की हालत में नाले में पड़ा देखा
महेश जब रात भर घर नहीं पहुंचे तो स्वजन चिंता में डूब गए। शनिवार की सुबह गांव से दूध लेकर आ रहे युवक ने बेहोशी की हालत में महेश को अमृतपुर नाले में पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद महेश को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

घर के रास्तें चढ़ाई, वहीं से नाले में गिरे
होमगार्ड की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार महेश के घर से पहले चढ़ाई है, वहीं से गिरकर वह जमरानी नाले में गिर गए और रात भर नाले में रहे। इधर, सूचना मिलते ही जिला कमांडेंट होमगार्ड मोहन चंद्र तिवारी व शहरी कम्पनी प्लाटून कमांडर प्रेमबल्लभ भी मोर्चरी पहुंच गए हैं।

पोस्टमार्टम हाउस में लगी भीड़
महेश की मौत की खबर मिलने पर पुलिस महकमे में भी शोक छा गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी लाए जाने पर वहां साथी पुलिस कर्मियों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY