हल्द्वानी : हल्द्वानी के कई इलाकों में दो दिन तक पानी नहीं आएगा। इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति न होने से हाहाकार मचने के आसार बन रहे हैं। अगर आप शीशमहल, डिग्री कालेज, नबावी रोड, बद्रीपुरा, मल्ला गोरखपुर, बाजार क्षेत्र, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, राजपुरा, रेलवे बाजार आदि समीपवर्ती क्षेत्रों में रहते हैं तो परेशानी झेलने के लिए तैयार रहिए।
17 जून की सुबह से 18 जून की शाम तक इन क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा। इसलिए सभी लोग 16 जून को दो दिन के लिए समुचित रूप से पानी का भंडारण कर लें। हालांकि, जल संस्थान टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करेगा।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली ने बताया कि इस दौरान नैनीताल रोड में वाकवे माल के समीप देवखड़ी नाले की सफाई व पुनर्निर्माण कार्य के अंतर्गत जल संस्थान की मुख्य एवं वितरण पाइपलाइन शिफ्ट की जाएगी। नई बिछाई जा रही पाइपलाइन में इंटरकनेक्शन कार्य पूर्ण होने के बाद 18 जून की शाम को सप्लाई चालू करने का प्रयास किया जाएगा। ईई ने जनता से सहयोग की अपील की है।