हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का संकट दूर होगा। यहां 1200 मीट्रिक टन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त हो गया है। जिसे आज से संचालित कर दिया जाएगा। इससे अस्पताल के सभी 425 बेडों में ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। इससे सप्लायरों से ऑक्सीजन सिलिंडर मंगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही अन्य प्राइवेट कोविड अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलिंडरों की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। एसटीएच के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से 1400 सिलिंडर ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी।
लिक्विफाइड टैंक की हो चुकी है खरीद
एसटीएच के ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट में लिक्विफाइड ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए रुद्रपुर से लिक्विफाइड टैंक खरीदा जा चुका है।
निजी अस्पतालों को मिलेगी राहत
वर्तमान में तीन ऑक्सीजन सप्लायरों से जिले के 14 कोविड अस्पतालों में रोजाना ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। अकेले 1400 सिलिंडर एसटीएच को मिल रहे हैं। जिसके चलते अन्य 13 कोविड अस्पतालों की आपूर्ति में कटौती हो गई थी। बहरहाल, अपनी खुद की ऑक्सीजन जैनरेट करने के बाद एसटीएच को सप्लायरों से ऑक्सीजन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कोविड अस्पताल बनाए गए निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ जाएगी।
चिकित्सा अधीक्षक एसटीएच डा. अरुण जोशी ने बताया कि ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट दुरुस्त हो चुका है। बुधवार से अस्पताल के सभी 425 बेडों में इसके माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या से अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई थी। पर्याप्त आपूर्ति न हो पाने के कारण समस्या हो रही थी। यह समस्या अब दूर हो जाएगी।