हल्द्वानी के दमुवाढूंगा में पानी का संकट, टैंकर देखते ही दौड़ रहे लोग

0
104

हल्द्वानी : शहर के दमुवाढूंगा इलाके में पेयजल संकट बना हुआ है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि 17 व 18 अक्टूबर को आई आपदा के बाद से कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान टैंकरों की मदद से लोगों की प्यास बुझाने में जुटा है। बड़ी आबादी के लिए टैंकर नाकाफी साबित हो रहा है। टैंकर देखते ही महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे टूट पड़ रहे है। दूसरी ओर, चंबल पुल से पनचक्की चौराहे के बीच मंगलवार की रात टूटी पानी की पाइप अभी तक नहीं जुड़ पाई है।

पनचक्की के आसपास के मोहल्ले के लोग त्योहार के दिन भी परेशान रहे। सुबह से दोपहर तक पानी भरते रहे। किसी ने निजी टैंकर मंगवाया तो किसी ने जल संस्थान के टैंकर से पानी भरा। जल संस्थान के सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि गैस पाइपलाइन के काम से करीब 10 मीटर पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को टीम लगी थी, लेकिन काम पूरा नहीं हो पाया। तिवारी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में टैंकरों की मदद से पानी की आपूर्ति की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY