हल्द्वानी : रामपुर रोड हाईवे पर हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग 72 लाख रुपये खर्च करेगा। सिंधी चौकी से लेकर टांडा जंगल के दूसरे रेलवे क्रासिंग तक रोड सेफ्टी से जुड़े काम होंगे। 19 किमी लंबी इस सड़क पर फिलहाल 22 प्वाइंट चिन्हित हुए हैं। पूर्व में इंजीनियरों द्वारा किए सर्वे को केंद्रीय रोड अवस्थापना निधि से स्वीकृति मिल चुकी है। बजट जारी होने के साथ विभाग टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करवा देगा।
रामपुर रोड पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। स्थानीय वाहनों के अलावा बस, ट्रक व खनन वाहनों का भारी दबाव इस सड़क पर रहता है। अब जाड़ों का सीजन शुरू होने वाला है। कोहरे के दौरान खतरा और बढ़ जाता है। ऐसे में लोनिवि ने 19 किमी सड़क पर रोड सेफ्टी से जुड़े उपकरण लगाने के लिए हाल में सर्वे किया था। दूसरी क्रासिंग के बाद का क्षेत्र ऊधमसिंह नगर में आने के कारण आगे की जिम्मेदारी दूसरी डिवीजन की है। वहीं, हल्द्वानी डिवीजन के अफसरों के मुताबिक स्कूल, पेट्रोल पंप, अस्पताल, चौराहों के अलावा उन प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है। जहां लिंक मार्ग सीधा हाईवे से जुड़ते हैं।
इसके बाद जेब्रा क्रासिंग, छोटे ब्रेकर,साइन बोर्ड, लाइटिंग, स्टाप लाइन बनाई जाएगी। ताकि सीधा सड़क पर आने की बजाय लोग थोड़ा रूके। व्यस्त चौराहों में शामिल सिंधी चौक, टीपीनगर तिराहा, देवलचौड़, पंचायत घर, गन्ना सेंटर व बेलबाबा पर हादसों को रोकने के लिए खास फोकस किया जाएगा।