हल्द्वानी को होगी पानी की परेशानी, एक साल से टैंकरों की सर्विस नहीं, जल संस्थान के टैंकरों की स्थिति खराब

0
76

हल्द्वानी : नलकूपों के खराब होने का सिलसिला चालू हो चुका है। ऊंचापुल का नलकूप खराब होने की वजह से करीब दस हजार की आबादी दो दिन से पानी के लिए परेशान हैं। जल संस्थान के पास घर-घर पानी पहुंचाने के लिए कुल आठ टैंकर हैं। जिसमें से दो खराब होने की वजह से चल नहीं पा रहे। छह टैंकरों की एक साल से सर्विस तक नहीं हुई। ऐसे में जल संकट और गहराने पर इनमें भी दिक्कत आने की आशंका है। तब जल संस्थान को निजी टैंकरों को दौड़ा किराये पर पैसे खर्चेने पड़ेंगे। इस स्थिति में जल संस्थान पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।

हल्द्वानी को भाबर क्षेत्र कहा जाता है। यहां की आबादी लगातार बढ़ रही है। जिस वजह से पानी की खपत कई गुना वृद्धि हो गई। नलकूपों के जरिये भूजल का दोहन होने की वजह से अंडरग्राउंड वाटर लेवल भी कम होता जा रहा है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही नलकूपों की तकनीकी खामी आने का सिलसिला बढ़ता जाएगा। क्योंकि, पानी की खपत बढऩे से संचालन का लोड बढ़ जाता है। वहीं, कई बार बिजली आपूर्ति लड़खड़ाने की वजह से भी नलकूपों का संचालन ठप हो जाता है। ऐसे में जनता को टैंकरों से पानी मुहैया करवाया जाता है।

जल संस्थान के सरकारी टैंकर कम पडऩे पर किराये के टैंकर भी दौड़ाये जाते हैं। फिलहाल दो टैंकर खराब पड़े हैं। दूसरी तरफ छह टैंकरों की लंबे समय से सर्विस तक नहीं हुई। ऐेसे में जलसंकट की स्थिति जनता और परेशान होगी।

LEAVE A REPLY