हल्द्वानी: मस्जिद से लेकर कोतवाली व हाईवे तक हंगामा देर रात साढ़े पांच घंटे तक चला। लोगों को मनाने में पुलिस कर्मी नाकाम रहे।
इसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट ने मौके की नजाकत को भांपा और शहर की जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती आजम कादरी को बुला लिया। कादरी के आह्वान के 10 मिनट बाद भीड़ छट गई और पुलिस ने राहत की सांस ली। देर शाम साढ़े नौ बजे कोतवाली के बाहर हंगामा शुरू हो गया था।
करीब 150 पुलिस कर्मी लाव लस्कर के साथ बुला लिए गए
लोगों के आक्रोश को लेकर पुलिस व प्रशासन के माथे पर बल आ गया। एसडीएम मनीष कुमार भी कोतवाली में पहुंच गए थे। इसके अलावा हल्द्वानी सर्किल के चार थानों व अन्य चौकियों से करीब 150 पुलिस कर्मी लाव लस्कर के साथ बुला लिए गए।
पुलिस को डर था कि कहीं शहर का माहौल खराब ना हो। इसलिए लोगों को मनाने की कोशिश की गई। लोगों ने भले ही नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। लेकिन पुलिस प्रशासन का सहयोग भी किया।
कोतवाली से बाहर निकालने के बाद भीड़ हाईवे पर उतर आई। इसके बाद शहर के इमाम मुफ्ती आजम कादरी कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने पुलिस के वाहन में लगे लाउड स्पीकर से भीड़ को संबोधित किया और पुलिस को अपना काम करने देने को कहा।
इस पर आक्रोशित लोग शांत हो गए और फिर अपने-अपने घरों की ओर जाने लगे। लोग रात साढ़े नौ बजे से कोतवाली में पहुंचे और आधी डेढ़ बजे तक पूरी भीड़ हट गई थी। 12 बजे से 12:10 बजे तक इमाम ने अपना संबोधन किया।
हिंदूवादियों ने मुख्य वन संरक्षक को सौंपा ज्ञापन
वन आरक्षित क्षेत्र में बनी मस्जिद और मजार पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन ने सोमवार को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रो से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कहा कि इस तरह के मामले सांप्रदायिक सौहृार्द के लिए ठीक नहीं है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमल जोशी संग ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने कहा कि जंगल क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्माण किया गया है। लामाचौड़, नगला और बनभूलपुरा से सटे जंगल में ऐसे मामले सामने आए हैं। इस दौरान हिंदूवादी संगठन से जुड़े भुवन जोशी, करन कपिल, निर्मल बिष्ट, कमल पंत, प्रमोद जोशी, मुकेश चोपड़ा, सौरभ शर्मा आदि थे।
मस्जिद निर्माण कार्य को सील करवाया
भोटियापड़ाव क्षेत्र में इसी भवन में मस्जिद बनाए जाने की सूचना पर डीडीए की टीम पहुंची। बिना नक्शा स्वीकृति के हो रहे निर्माण कार्य को सील करवा दिया गया।
थप्पड़ जड़ने वाले पदाधिकारी को नहीं किया नामजद
जिस भाजपा के पदाधिकारी ने इमाम पर हाथ उठाया उसे ही नामजद नहीं किया गया। बहरहाल, आइजी व एसएसपी का कहना है कि किसी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार भवन के सील करने पर इमाम ने विरोध किया था। इस बीच प्रशासन व प्राधिकरण की टीम अपना काम कर रही थी।
तभी एक भाजपा पदाधिकारी ने इमाम को धक्का देकर थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ जड़ते ही माहौल खराब हो गया। इस बीच प्रशासन व पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। जब लोगों का बखेड़ा शुरू हुआ तो हंगामा करने वाले भाजपा पदाधिकारी व हिंदूवादी संगठन के लोग भाग खड़े हुए। देर रात जब प्राथमिकी हुई तो उसका नाम ही शामिल नहीं किया जिसने माहौल को बिगाड़ा था।