हल्द्वानी। प्रदेश का इकलौता सरकारी महिला डिग्री कॉलेज अभी तक एमबीपीजी कॉलेज के स्वामित्व वाली जमीन पर संचालित हो रहा था। जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही लंबे समय से लटकी हुई थी, लेकिन 26 साल बाद संबंधित जमीन पूरी तरह से महिला कॉलेज को हस्तांतरित हो गई है। कागजी कार्यवाही पूरी करने के साथ ही वर्तमान परिसर का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। यह जानकारी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसडी तिवारी ने दी है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. तिवारी ने बताया कि कॉलेज 28 फरवरी 1996 को स्थापित हुआ था। उस समय संबंधित जमीन एमबीपीजी कॉलेज की ही थी। इसमें महाविद्यालय परिसर को एमबीपीजी कॉलेज की आवासीय कॉलोनी से अलग करते हुए चहादीवारी की गई थी। लेकिन संबंधित जमीन महिला कॉलेज को हस्तांतरित नहीं हो पाई थी। लंबे समय से जमीन का प्रकरण लटका हुआ था। इस बार कॉलेज को जमीन हस्तांतरित कराने के प्रयास किए गए थे। अंत में सफलता मिली और जून माह में कॉलेज की भूमि कागजों में भी महिला महाविद्यालय के नाम हो गई है। बताया कि पूरे प्रदेश में एकमात्र सरकारी कॉलेज वाणिज्य महाविद्यालय के नाम से संचालित हो रहा है। साथ ही वर्तमान में बीकॉम ऑनर्स कोर्स भी यहीं है।