हल्द्वानी में अनोखा विरोध-प्रदर्शन, भरी दोपहरी लालटेन लेकर ईमानदार अफसर ढूंढने निकले व्यापारी, दावा-कोई नहीं मिला

0
483

हल्द्वानी : भरी दोपहरी। हाथों में लालटेन और फूलों की माला। जुबां पर तराना गूंज रहा- हम प्रदेश में ईमानदार अफसर ढूंढने निकले हैं। कोई अधिकारी या कर्मचारी ईमानदार हो तो अपने कार्यालय से बाहर आए। हम उनका फूलमाला से स्वागत करना चाहते हैं..। इसी अंदाज में राज्य आंदोलनकारियों व व्यापारियों की टोली सोमवार को शहर के विभिन्न दफ्तरों में पहुंची। दावा किया कि कोई भी अफसर आगे नहीं आया। आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश में ईमानदारी अधिकारी ढूंढे नहीं मिल रहे। 

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन के बैनर तले बुद्ध पार्क से एकजुट होकर आंदोलनकारी सरकारी कार्यालयों की तरफ निकले। भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। ईमानदार अधिकारी बाहर आकर माला पहनो के नारे लगाए। लोनिवि, जल संस्थान, ऊर्जा निगम, नगर निगम, एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचकर ईमानदार अधिकारियों से आगे आकर माला पहनने का आग्रह किया। व्यापारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि कोई भी अधिकारी आगे आकर खुद के ईमानदार होने का दावा नहीं कर सका। कुंवर ने कहा कि भ्रष्टाचार प्रदेश में जड़े जमा चुका है। राज्य ईमानदारी मुक्त प्रदेश बन गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह की मुहिम चलाएंगे। 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि ईमानदारी अधिकारियों को लालटेन लेकर ढूंढना पड़ रहा। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी नंदकिशोर कपिल, एनबी गुणवंत, आफताब हुसैन, राजकुमार केसरवानी, जगमोहन सिंह चिलवाल, नवीन पंत, रमेश जोशी, डा. बालम सिंह बिष्ट, शंभू दत्त, कवि दयाल, भास्कर सुयाल, सुशील भट्ट, बृजमोहन सिजवाली, ज्ञानेंद्र जोशी, अतुल गुप्ता, विनोद दानी, उमेश सैनी, प्रेमलता पाठक, डा. जाकिर हुसैन, प्रेम प्रकाश बिष्ट, माधो सिंह देउपा, शंकर जोशी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY