हल्द्वानी में आयोजित रोजगार मेले में उमड़े हजारों युवा, 40 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे

0
200

हल्द्वानी : सेवायोजन विभाग की ओर से हल्द्वानी के एचएन इंटर कालेज मैदान में आयोजित मेगा रोजगार मेले में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। युवाओं की पंजीकरण के लिए यहां 24 स्टाल लगाए गए हैं। प्रदेशभर से 40 से अधिक औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि रोजगार मेले पहुंचे हैं। रोजगार मेले में दोपहर बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

पंडाल का सजना जारी

रोजगार मेले की तैयारियां एकाएक की गई हैं। सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू होना था लेकिन 11 बजे तक पंडाल को सजाने का काम जारी था। एक तरफ युवा पंजीयन फार्म भर रहे हैं दूसरी ओर कर्मचारी पंडाल सजाने में लगे हैं।

एचपी मजदूर संघ ने किया रैली निकालने का ऐलान

रुद्रपुर सिडकुल स्थित एचपी कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों ने रोजगार मेले और छलावा बताया है। एचपी मजदूर संघ ने सामूहिक रूप से रोजगार मांगने के लिए रोजगार मेले में आवेदन करने की बात कही थी। पुलिस व एलआइयू बुद्ध पार्क में कर्मचारी से बात करके पहुंची है। धारा 144 प्रभावी होने की बात कहकर कर्मचारियों को रैली निकालने से मना किया जा रहा है। चार कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम से वार्ता के लिए मिलाने की बात कही जा रही है। बहरहाल इस मामले में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। एचपी कर्मचारी बुद्ध पार्क में डटे हैं।

LEAVE A REPLY