हल्द्वानी में गैस पाइपलाइन डालने के लिए सड़क खुदान की अनुमति पर रोक

0
104

गैस पाइपलाइन डालने के लिए मानकों की अनदेखी कर सड़क खुदान करने के मामले में आखिरकार नगर निगम प्रशासन जागा है। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने सोमवार को शहर में घूमकर गैस पाइपलाइन खुदान कार्य का जायजा लिया। सड़क खुदान के कारण पनचक्की चौराहे के पास दो नवंबर को टूटी पेयजल लाइन का भी निरीक्षण किया। कंपनी के ठेकेदारों की ओर से सड़क खुदान की शर्तों की धज्जियां उड़ी देख अधिकारी चकित कर गए। तत्काल प्रभाव से सड़क खुदान की अनुमति पर रोक लगा दी है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हल्द्वानी में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही है। सड़क खुदाई के लिए नगर निगम प्रशासन से अनुमति ली गई है। गैस पाइपलाइन के लिए सड़क खुदान के कार्य के दौरान दो नवंबर को पनचक्की चौराहे के पास मुख्य पेयजल लाइन टूट गई। इससे बिठौरिया, दमुवाढूंगा, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल इलाके में पानी की आपूर्ति ठप हो गई।

जल संस्थान ने आठ नवंबर को कामचलाऊ तौर पर लाइन जोड़कर जलापूर्ति बहाल की, लेकिन तीसरे ही दिन फिर लाइन टूट गई। करीब एक लाख से अधिक आबादी के सामने पेयजल संकट बना हुआ है। सोमवार को मेयर व नगर आयुक्त ने मौका का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त उपाध्याय ने बताया कि कंपनी ने सड़क खुदान के शर्तों की अनदेखी की है। लिहाजा सड़क खुदान की अनुमति निरस्त कर दी है। कंपनी के प्रतिनिधियों व ठेकेदारों को मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में तलब किया गया है।

LEAVE A REPLY