हल्द्वानी में पाइप लाइन से घर-घर पहुंचेगी एलपीजी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत और मेयर रौतेला ने किया शुभारंभ

0
192

नैनीताल। एलपीजी अब जल्द ही पाइप लाइन के जरिये घर घर तक पहुंचेगी। शहर में एलपीजी गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार को मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने योजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। दो नहरिया में हुए कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि शहर की बड़ी जरूरत पूरी होने जा रही है। घर घर एलपीजी पहुंचने से गैस की घटतोली की शिकायत दूर होगी और ट्रांसपोर्ट लागत नहीं रहने से एलपीजी के दाम भी कम होंगे। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि एक साल के भीतर पहले चरण का काम पूरा हो जाएगा।

शिलान्यास समारोह में दर्जा राज्य मंत्री तरुण बंसल, बीएस बिष्ट, रेनू अधिकारी, प्रकाश हर्बोला, अजय राजौर, मजहर नईम नवाब, प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सचिन साह, दीपक मेहता, प्रकाश रावत, धीरेंद्र रावत, प्रमोद तोलिया, महेश खुल्बे, कमलनयन जोशी नवीन भट्ट, विनीत अग्रवाल, मधुकर श्रोत्रिय, नवीन पंत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY