हल्द्वानी : कार्य बहाली की मांग कर रहे रुद्रपुर सिडकुल स्थित एचपी कंपनी के बर्खास्त कर्मचारियों ने शनिवार को शहर में रैली निकाली। कुसुम खेड़ा से शुरू हुई रैली शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास की तरफ बढ़ी। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कर्मचारियों ने हक दिलाने की मांग की।
आरोप लगाया कि 3 माह से आंदोलन करने के बावजूद सरकार ने उनकी मांग को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया है। कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तक मुलाकात कर चुका है। सीएम ने आश्वासन दिया लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हुआ। एचपी कर्मचारियों के समर्थन में आए कांग्रेस के नेताओं की पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारियों से तेज बहस भी हुई।
कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। पिछले 15 सालों से कंपनी में कार्य करने के बाद युवाओं को बाहर कर देना न्यायोचित नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने भी आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान काफी देर गहमी गहमी की स्थिति बनी रही। सिडकुल स्थित एचपी कंपनी प्रबंधन ने प्लांट बंद कर 183 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था।