हल्द्वानी में महिला के मतांतरण को लेकर हंगामा, हिंदू समाज के लोगों ने चौकी घेरी

0
76

हल्द्वानी : हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में एक महिला के मतांतरण का मामला सामने आने पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस चौकी का घेराव कर लोगों ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

मंगलवार की सुबह राजपुरा गौला के किनारे रहने वाले हिंदू समाज के दर्जनों लोग चौकी में पहुंच गए और हंगामा किया। उनका कहना था कि सोमवार को इसाई समाज के कुछ लोग क्षेत्र में आए और एक महिला पर जबरन मतांतरण करने का दबाव बनाया। इससे पहले भी ये लोग क्षेत्र में आकर मतांतरण करा चुके हैं। मतांतरण करने की एवज में रुपये व जमीन का लालच दिया जा रहा है।

आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने चौकी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढऩे पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। कोतवाल ने बताया कि पीडि़त महिला की ओर से तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।

आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी। जबरन मतांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हंगामा करने वालों में सुनीता, राजवीर, संतोषी, मुन्नी, सुंदरी देवी, राजवीर, संतोष व महेंद्र आदि मौजूद रहे।

पादरी के पहुंचने की कोई बात नहीं

कोतवाल का कहना है कि मामला इतना बड़ा नहीं है। कुछ लोग इसे जबरन तूल दे रहे हैं। पादरी के पहुंचने की बात कही जा रही थी। उन्होंने लोगों से पूछताछ की तो पादरी के पहुंचने जैसी कोई बात सामने नहीं आई।

LEAVE A REPLY