हल्द्वानी में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में दिए दिशा निर्देश

0
77

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों के साथ साथ चिकित्सकों के लिए व्यवसथाएं दुरूस्त की जाएं। सभी जगह खुशियों की सवारी वाहन संचालित लिए जाएं। उन्होंने जिले के सभी ब्लॉक में डॉक्टरों के आवास के लिए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी। कहा कि विभाग के पास बजट की कोई कमी नहीं है। हमारा मुख्य लक्ष्य डॉक्टरों और प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन गांवों में स्वास्थ्य चौपाल लगाकर कम से कम 20 मरीजों के चेकअप के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी सहित डॉक्टर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY