हल्द्वानी। हल्द्वानी में मुखानी रोड स्थित शॉपिंग मॉल देर रात अचानक आग की लपटों से घिर गया। देखते ही देखते आग की लपटें फैलने लगीं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। समय से आग पर काबू पा लिए जाने के कारण शॉपिंग मॉल में कपड़ों तक आग नहीं पहुंच सकी।
मुखानी रोड स्थित एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में मंगलवार की रात करीब 10 बजे आग लग गई। शॉपिंग मॉल के रीजनल मैनेजर अमित कुमार दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को मौके पर कुछ मजदूर जाली आदि लगाने का कार्य कर रहे थे। जिसमें वेल्डिंग के चलते मौके पर रखे कागज के डिब्बों में आग पकड़ ली और जब तक आग बुझाई जाती तब तक लपटें तेज हो गई। मौके पर काम कर रहे मजदूर घबरा गए और उन्होंने अन्य लोगों को जानकारी दी।
सूचना पर हीरानगर पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर नेगी व कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। पड़ोस में स्थित मिठाई की दुकान से दो एंटी फायर सिलेंडर मांगने पर मिल गए। जिसकी मदद से आग की लपटों पर काबू पाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया।
करीब आधे घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड का वाहन भी मौके पर पहुंचा, तब तक आग बुझा ली गई थी। आग की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी जगदीश चंद्र, सीओ भूपेंद्र शाह सहित भारी संख्या में पुलिस, सीपीयू व स्थानीय लोग एकत्र हो गए। शॉपिंग मॉल के असिस्टेंट सेल्स मैनेजर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि किसी भी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग की वजह से मॉल के अंदर धुआं भर गया है।