हल्‍द्वानी में 20 हजार परिवारों को दो दिन तक करना होगा जलसंकट का सामना

0
148

हल्द्वानी । हल्द्वानी के करीब 20 हजार परिवारों को दो दिनों तक जल संकट का सामना करना होगा। जल संस्थान ने मुख्य पाइप लाइन का लीकेज बंद करवाने के लिए एक प्लांट से पानी की सप्लाई बंद कर दी है। हालांकि जल संस्थान ने सुबह की आपूर्ति की है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हाइडिल गेट के पास 12 इंच और आठ इंच मोटी पेयजल लाइन में लीकेज हो गया है। मंगलवार से इसकी मरम्मत का काम कराया गया। लोंगो को सुबह की सप्लाई देने के बाद लाइन मरम्मत के लिए खुदान शुरू करा दिया गया है। इस कारण प्लांट नंबर तीन से पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई है। इस प्लांट से बिठौरिया नंबर एक, मुखानी क्षेत्र, तल्ली-मल्ली बमौरी, कुसुमखेड़ा, चोफुला और कठघरिया तक पानी की आपूर्ति होती है।

लाइन की मरम्मत के कारण दो दिन तक इन इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। हालांकि 12 इंच की पाइप लाइन को पहले मरम्मत का प्रयास किया जा रहा है। जिससे उस लाइन में पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाए। इसके बाद वाल्ब बंद कर आठ इंच की लाइन की मरम्मत कराई जाएगी। जिन इलाकों से पेयजल किल्लत की समस्या आएगी, वहाँ टैंकर से पानी बंटवाने के प्रबंध किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY