हल्द्वानी : बदहाल सड़कों को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के पास और बजट पहुंच चुका है। 72 लाख की दूसरी किश्त से गड्ढों को भरा जाएगा। बारिश के हिसाब से महकमा काम कराएगा। तीन विधानसभा में 150 किमी लंबी सड़कों में पैचवर्क को लेकर पूर्व में दो करोड़ 57 लाख का बजट प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। शेष बजट मिलते ही अन्य सड़कों की दशा को भी सुधारा जाएगा।
लोक निर्माण विभाग की हल्द्वानी डिवीजन के तहत लालकुआं, कालाढूंगी और हल्द्वानी विधानसभा आती है। बारिश से पहले सड़कों का सर्वे कर गड्ढों को चिन्हित किया गया था। जिसके बाद 150 किमी सड़कों का हिसाब जोड़ा गया। यह निकाय के दायरे से बाहर थी। क्योंकि, उन सड़कों पर स्वामित्व संबंधित नगर निगम व नगर पंचायत का होता है। पीडब्लूडी के ईई अशोक कुमार ने बताया कि सर्वे के बाद 2.57 लाख रुपये मांगे गए थे। 72 लाख रुपये पहले मिल चुके हैं। जिन्हें पैचवर्क में खर्च कर दिया गया। वहीं, अब 72 लाख की एक और किश्त विभाग के पास पहुंच चुकी है। जल्द बजट से काम शुरू हो जाएगा।
बारिश में हादसों के गड्ढे
बरसात के दौरान सड़क के यह गड्ढे हादसों की वजह बन चुके हैं। आए दिन लोग खासकर दुपहिया चालक इनकी वजह से चोटिल होते रहे हैं। जिस वजह से कई बार अलग-अलग इलाकों के लोग विभाग व जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगा चुके हैं।