हाईकोर्ट और जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू

0
178

नैनिताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर हाईकोर्ट व जिला कोर्ट में खासी गहमागहमी है। जिला बार एसोसिएशन के प्रताप भैया सभागार में मतदान प्रक्रिया चल रही है। पहले घंटे में कुल 326 में से अब तक 65 वोट पड़ चुके हैं। इस बार कोरोना को देखते हुए पहली बार टेंडर वोट की व्यवस्था भी की गई। जिला बार एसोसिएशन के लिए भी मतदान शुरू हो गई है।  

मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि अध्यक्ष पद पर मंजू कोटलिया, ओमकार गोस्वामी व नीरज साह जबकि सचिव पद पर भानु प्रताप मौनी व दीपक रूवाली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तरुण चंद्रा व स्वाति बोरा, कोषाध्यक्ष पद पर खुर्शीद हुसैन व मनीष कांडपाल के बीच टक्‍कर है। कुल सात पदों पर प्रत्याशियों का चुनाव होना है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल संयुक्त सचिव के दो पदों पर उमेश कांडपाल व किरन आर्य सहित ऑडिटर पद पर मेघा उप्रेती (सुयाल) का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी, प्रमोद बहुगुणा, शंकर चौहान मुकेश चंद्र, कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे। उत्तराखंड बार काउंसिल की ओर से काउंसिल सदस्य प्रभात कुमार चौधरी को पर्यवेक्षक बनाया गया है। मतों की गिनती व परिणामों की घोषणा शाम को होगी। 

जिला बार एसोसिएशन के लिए भी मतदान शुरू हो गया है। विभिन्न पदों के लिए 958 अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतगणना शनिवार को होगी। शुक्रवार को बार एसोसिएशन सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवींद्र बिष्ट की मौजूदगी में मतदान शुरू हुआ है। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह है। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, वासवानन्द मौलेखी, प्रभाकर जोशी, परीक्षित सैनी, महासचिव पद के प्रत्याशी जगदीश बिष्ट, प्रमोद बेलवाल व विकास बहुगुणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद हेतु डॉ चन्द्रशेखर जोशी व डीसीएसएस रावत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद हेतु मुकेश सिंह रावत एवं अकरम परवेज, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) के एक पद हेतु  प्रीता भट्ट, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए मानवेन्द्र सिंह एवं शक्ति सिंह, संयुक्त सचिव (प्रेस) के लिए आशुतोष पोस्ती, लाइब्रेरियन के लिए शिवांगी गगंवार, कोषाध्यक्ष हेतु मनी कुमार प्रत्याशी हैं।

कार्यकारिणी सदस्य के अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय 

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों के लिए भुवनेश जोशी, कौशल साह जगाती, शिवानंद भट्ट, योगेश कुमार शर्मा, अतुल बहुगुणा , महिला के एक पद हेतु प्रभा नैथानी एवं फरीदा सिद्दकी, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार  पदों हेतु  सिद्वार्थ जैन,  बिलाल अहमद,  किशोर राय, आदित्य कुमार आर्य, सुनील कुमार आर्य एवं आनन्द सिंह मेर कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु  सरिता बिष्ट एवं  नेहा खत्री द्वारा नामांकन पत्र क्रय किया गया था। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र बिष्ट के अलावा उप निर्वाचन अधिकारी अनिल जोशी, आलोक मेहरा, राजेश जोशी,बिन्नी मेहरा, भाष्कर जोशी ,सहायक निर्वाचन अधिकारी ,विजय लक्ष्मी,नवीन चन्द्र तिवारी, आशीष बेलवाल, विक्रमादित्य साह, संगीता भारद्वाज, दीपा आर्या अंकित साह भूपेंद्र सिंह, पंकज कपिल चुनाव करा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY