हादसे के बाद एक्शन में नैनीताल जिला प्रशासन, इस रोड पर टू व्हीलर प्रतिबंधित

0
116

नैनीताल : नैनीताल क्लब में दो दिन पहले नशे में धुत पर्यटक ने कार दौड़ा दी तो कार की चपेट में आने से दस लोग जख्मी हो गए। जिसमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर करना पड़ा। अब बढ़ते जनदबाव को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। बकायदा जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बीडी पांडे अस्पताल मल्लीताल से चीना बाबा नैनीताल क्लब तक दोपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है।

डीएम ने बताया कि गोलघर बीडी पाण्डे चिकित्सालय, मल्लीताल से नैनीताल क्लब के मध्य वन वे यातायात व्यवस्था प्रभावी है। विगत दिवसों में पता चला है कि गोलघर नैनीताल क्लब चीना बाबा मार्ग के मध्य वन वे यातायात व्यवस्था का पालन नहीं करते हुए कतिपय दो पहिया वाहन इस मार्ग में प्रवेश कर रहे हैं। इस संकरे मार्ग में बेतरतीब रूप से पार्क करने व विपरीत दिशा में चलने के कारण सड़क दुर्घटना की संभावना उत्पन्न हो रही है। इसको देखते हुए बीडी पाण्डे चिकित्सालय, मल्लीताल से चीना बाबा मार्ग तक वन वे यातायात व्यवस्था अवधि में दो पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है।

इस आदेश का प्रभावी रूप से अनुपालन करवाया जाए। किसी भी दशा में वर्णित मार्ग में विपरीत दिशा में दो पहिया वाहनों को प्रवेश न कराया जाए। प्रवेश करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इस मार्ग में वन वे अवधि में सड़क के किनारे छोटे-बड़े वाहनों को पार्क न करने दिया जाय। डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने अधीनस्थों को इस हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि भविष्य में किसी दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो।

LEAVE A REPLY