हल्द्वानी : हावड़ा एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी का संचालन ट्रैक पर जलभराव के चलते निरस्त कर दिया गया है। 28 सितंबर तक हावड़ा जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी होगी। जिन्होंने रिजर्वेशन करा लिया है, रेलवे उनका किराया वापस करेगा। ऑनलाइन टिकट कराने वालों का रिजर्वेशन स्वत: निरस्त हो जाएगा जबकि विंडो टिकट वालों को स्टेशन पहुंचकर ही रुपए लेने होंगे।
हावड़ा के टिकियापाड़ा रेलवे ट्रैक पर बारिश से अत्यधिक जलभराव हुआ है। जिससे ट्रैक पूरी तरह डूब गए हैं। ऐसे में काठगोदाम से रात पौने 10 बजे हावड़ा के लिए जाने वाली रेलगाड़ी 24 सितंबर से निरस्त चल रही है। हावड़ा से काठगोदाम के लिए सेवा बंद होने के चलते इस तरफ से भी ट्रेन संचालन रोका गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि 28 सितंबर के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
फिलहाल काठगोदाम, हल्द्वानी व लालकुआं स्टेशन पर नियमित रूप से लोग पहुंचकर टिकट कैंसिल करवा रहे हैं। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक राजकुमार तिवारी ने बताया कि रेल सेवा रद होने से ऑनलाइन बुक किए गए टिकट अपने आप निरस्त हो जाएंगे। जबकि टिकट खिड़की पर पहुंचकर भी लोग कैंसिलेशन करवा रहे हैं। वहीं, ट्रेन कैंसिल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हावड़ा जाने के लिए लोगों को लखनऊ जाकर आगे का सफर तय करना पड़ रहा है।