नैनीताल: उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौराढ़ और बागेश्वर में हिमपात से कई रास्ते बंद हाे गए हैं। रास्तों पर पर्यटक, पोलिंग पार्टियां, दैनिक जरूरतों के सामान लेकर जाने वाले वाहन और स्थानीय नागरिक फंसे हैं। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लोगों की मदद में जुट गई हैं। जगह-जगह जेसीबी लगाकर बर्फ हटाया जा रहा है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले 11 मार्ग बंद हैं। पिथौरागढ़ के थल-मुनस्यारी समेत चार मार्ग, नैनीताल का एक मार्ग और चंपावत जिले में तीन स्टेट हाइवे समेत आठ मार्ग बंद हैं।
अल्मोड़ा में ये रास्ते हैं बंद
अल्मोड़ा में हिमपात व बारिश के बाद जगह-जगह मार्ग बर्फ व पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गए हैं। डोटलगांव मोटर मार्ग, आरतोला-जागेश्वर मोटर मार्ग, एनटीडी-कफलखान मोटर मार्ग, खेती- जटेश्वर मोटर मार्ग, सिमल भनोली- काफ़ली खान मोटर मार्ग, बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग, सुआखान- चलनीछीना मोटर मार्ग, पनुवनौला-जागेश्वर मोटर मार्ग। मार्ग बंद होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। आपदा कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। सभी मोटर मार्ग पर जेसीबी लगाई गई है। वही पुलिस की टीम भी जुटी हुई है। रात में भी पुलिस के जवानों ने राहत कार्य चलाकर फंसी हुई गाड़ियों को निकाला।
पोलिंग पार्टियां नहीं पहुँची मुख्यालय
दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए डाक मतपत्र लेकर गई पोलिंग पार्टियां भी अभी तक मुख्यालय नहीं पहुंच पाई हैं। वह भी रास्ते में फंसी पड़ी हैं। मार्ग सुचारु होने पर पोलिंग पार्टियां मुख्यालय पहुचेंगी। बीते गुरुवार को सोमेश्वर, जागेश्वर, अल्मोड़ा में डाक मतपत्रों के जरिए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान किया था।
बिजली, पानी का गहराया संकट
बारिश और बर्फबारी के कारण कई जगहाें पर घंटों से बिजली गुल है। नैनीताल में 24 घंटे से बिजली गुल है तो अल्मोड़ा में सुबह से ही जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों की बिजली गुल है। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है। वहीं पानी की सप्लाई भी नहीं हो पाई । बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू न होने से लोग खासे परेशान दिखाई दिए। विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है।
चंपावत में तीन स्टेट हाइवे समेत आठ सडक़े बंद
गुरुवार शाम से शुरू हुई बर्फबारी के बाद जनजीवन पटरी से उतर गया है। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बार-बार बंद हो रहा है और उसे बार-बार खोला जा रहा है। जिससे आवागमन सुचारू हो जा रहा है। वहीं रात्रि से विद्युत सप्लाई बाधित है। बाराकोट व लोहाघाट में तारों के टूटने से दिक्कत हो रही है। ऊर्जा निगम विद्युत सप्लाई सुचारु करने में जुटा हुआ है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से पानी व संचार सेवाएं भी बंद हो गई है। बीएसएनएल नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। कई सरकारी दफ्तरों में इसके चलते कामकाज ठप हो गया है। वहीं बर्फबारी के चलते जनपद के तीन स्टेट हाइवे मंच तामली, धूनाघाट-रीठासाहिब व पाटी-देवीधुरा मार्ग बंद है। इसके अलावा आठ ग्रामीण सडक़ें बंद हैं। जिन्हें आपदा कंट्रोल रूम के जरिए संपर्क कर मशीनें भेज कर खोलने का प्रयास किया जा रहा है। दोपहर बाद विद्युत सप्लाई चालू होने के बाद व्यवस्थाएं के पटरी पर आने की उम्मीद है।