लोहाघाट: चंपावत जिले के लोहाघाट में सोमवार आठ अगस्त से 19 अगस्त तक चलने वाले ऐतिहासिक बग्वाल मेले का सोमवार को शुभारंभ हो गया। विधिवत सांगी पूजन के बाद वन विकास निगम अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
12 दिन चलने वाले बग्वाल मेले को लेकर ऐतिहासिक बाराही धाम मंदिर को केदार नाथ मंदिर की तर्ज पर फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री ने बताया मंदिर सजाने के लिए क्षेत्र के युवा और मंदिर समिति के लोग चार दिनों से जुटे हैं। मंदिर की घंटियों को एक तरफ किया गया है।
श्रद्धालुओं ने मां बाराही के दरबार में शीश नवाया
बग्वाल मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। दूर दराज से व्यापारी आने लगे हैं। सोमवार को देवीधुरा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां बाराही के दरबार में शीश नवाया। आस पास के गांवों के अलावा दूर दराज के इलाकों से लोग देवीधुरा पहुंच रहे हैं। आचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री, भुवन चंद्र जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई ।
बग्वाल मेले में बाहर से भी पहुंचे व्यापारी
श्रद्धालुओं ने मां बाराही, हनुमान मंदिर, मुचकुंद ऋषि आश्रम और भीम शिला के दर्शन किए। मेले में हल्द्वानी, नैनीताल, सितारगंज, मुरादाबाद, नानकमत्ता, अल्मोड़ा, चम्पावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़, धारचूला, बरेली, पीलीभीत, हाथरस आदि शहरों से आए व्यापारियों ने दुकानें सजाई हैं।
व्यापारियों के पहुंचने का सिलसिला जारी
इन दुकानों से बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीददारी कर रहे हैं। साथ ही अन्य झूले, कपड़ा, चरखा व्यापारियों का पहुंचने का सिल सिला भी जारी है। रक्षाबंधन के दिन होने वाली बग्वाल में सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। इसके लिए भी पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी का रिहर्सल किया। संचालन दीपक बिष्ट ने किया।
शुभारंभ अवसर पर ये रहे मौजूद
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पाटी ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, मंदिर कमेटी संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, मंदिर कमेटी अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया, मदन बोरा, राजू बिष्ट, एसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम मनीष बिष्ट, एएमए भगवत पटनी, खाम प्रमुख गंगा सिंह, बद्री सिंह, वीरेंद्र सिंह समय क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।