15 हजार नई डोज से टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, बंद केंद्र खुलेंगे

0
160

नैनीताल। वैक्सीन की कमी के चलते सुस्त हो चुकी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार शनिवार से थोड़ा बढने की उम्मीद है। जिले को 45 साल से ऊपर की उम्र वालों के लिए कोवीशील्ड की 15 हजार नई डोज शुक्रवार दोपहर तक प्राप्त हो जाएंगी। ऐसे में बंद चले रहे 32 टीकाकरण केंद्रों के भी खुलने की संभावना है।

कोवीशील्ड की कमी के चलते जिले में टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ गया है। आलम ये है कि अब एक दिन में 45 से ऊपर की उम्र वाले 50 लोगों को भी टीका नहीं लगाया जा सक रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोवीशील्ड की 15 हजार नई डोज प्राप्त हो जाएंगी। जिनसे उन टीकाकरण केंद्रों को फिर से शुरू किया जाएगा जिन्हें वैक्सीन की कमी के चलते करीब सप्ताह भर पहले बंद कर दिया गया था।

इससे पूर्व तक जिले के 40 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा था। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण सेंटर हटा दिए गए थे। केवल कुछ ही केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वैक्सीन की अतिरिक्त डोज देहरादून से भेजी जाएंगी, जिसके बाद सब सेंटर्स को जरूरत के हिसाब से डोज आवंटित की जाएगी।

आज केवल इन केंद्रों में होगा टीकाकरण

राजकीय मेडिकल कॉलेज पीसीआई, ऊंचापुल रामलीला मैदान, हार्ट केयर सेंटर हल्द्वानी, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज एलटी, डीएसए फ्लैट नैनीताल, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, ब्लू आर्किड रिसॉर्ट रामनगर

LEAVE A REPLY