चौखुटिया : उत्तराखंड सैनिक कल्याण विभाग के तत्वावधान में निकाली जा रही शहीद सैनिक सम्मान यात्रा गुरुवार को चौखुटिया पहुंची। पूर्व सैनिकों की टीम ने विकास खंड के 17 शहीद सैनिकों के घरों के आंगन से मिट्टी कलश में एकत्र की। कवाधार व हाट से शहीद सम्मान यात्रा शुरू हुई। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई। समूचा वातावरण भारत माता की जयकारों से गूंज उठा।
सुबह पूर्व सैनिकों की टीम कवाधार गांव पहुंची। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीद हवलदार मोहन सिंह व हाट गांव से 1989 में श्रीलंका शांति सेना में शहीद नारायण सिंह के घर के आंगन से स्वजनों ने नम आंखों से मिट्टी एकत्र कर कलश में रखी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्वजन गौरवान्वित देखे गए। बाद में कलश यात्रा पूरे गांव में घूमी। सैनिक सम्मान यात्रा कवाधार, हाट से नागाड़ होते हुए विकास खंड के 17 जाबांज पूर्व सैनिकों के घर पहुंची। स्थान-स्थान पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। कलश यात्रा में इन्होंने की भागीदारी
सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिक ललित मोहन जोशी, पूर्व सूबेदार हर्ष सिंह, राहुल कुमार, रोहित बिष्ट, हनुमान चौधरी, वीरांगना सरस्वती देवी, सुभाष भाकुनी, नंदन मेहरा, बहादुर सिंह, कुंदन सिंह, दर्शन सिंह, कमला, पूजा, शांति, प्रधान पूजा कैड़ा, क्षेपंस विजेंद्र नायक, देव सिंह भाकुनी व जगदीश चंद्र भाकुनी आदि ने सहभागिता की। इन शहीद सैनिकों के घरों से ली गई मिट्टी
पूर्व सैनिक जगत सिंह, मोहन सिंह, इंद्र सिंह, गंगा सिंह, कांति राम, नारायण सिंह, गंगा सिंह, उमेश सिंह, प्रेम सिंह, भवानी दत्त, नर सिंह, रमेश चंद्र पांडे, जमन सिंह, हिम्मत सिंह, प्रेम बल्लभ, जमन सिंह व बची राम आदि।