हल्द्वानी। प्रदेश में सोमवार से 18 साल से 44 साल तक की उम्र वाले लोगों को आज कोरोना की पहली डोज लगाई जाएगी। इसके लिए बाकायदा वैक्सीन की खेप भी जिलों को पहुंचा दी गई है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप यदि पहली डोज लगाने जा रहे हैं और कोरोना संक्रमित हैं तो वैक्सीन न लगवाएं। इसके अलावा यदि पूर्व में एक डोज लगा ली है और दूसरी डोज लगाने से पहले आपकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाती है तो भी वैक्सीन न लगाएं। दोनों स्थितियों में चार से आठ सप्ताह का इंतजार करना बेहतर रहेगा।
कुमाऊं में 6900 को लगेगा पहला टीका
कुमाऊं में आज सोमवार को पहले दिन 18 से 44 साल तक की उम्र के 6900 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। सबसे अधिक 2500 लोगों को टीका ऊधमसिंह नगर जिले में लगेगा।
कहां कितनों को लगेगा टीका
जिला केंद्र लाभार्थी
अल्मोड़ा 15 1100
बागेश्वर 04 1000
चम्पावत 01 300
यूएसनगर 05 2500
नैनीताल 03 1000
पिथौरागढ़ 04 1000
कुमाऊं में अब तक पौने नौ लाख का टीकाकरण
कुमाऊं के छह जिलों में अब तक आठ लाख 74 हजार 594 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 व 60 साल से ऊपर वाले लोग शामिल हैं।
एसीएमओ नैनीताल डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से पहले कई बातें जाननी जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि यदि वैक्सीन लगाने से ठीक पहले यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसे चार से आठ माह इंतजार करने के बाद वैक्सीन लगानी चाहिए।