19 को होगी नगर निगम की बोर्ड बैठक, वार्डों में होंगे 13 करोड़ 89 लाख के काम

0
343

हल्द्वानी। नगर निगम की बोर्ड बैठक 19 जून को निगम सभागार में होगी। मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला की सहमति के बाद निगम प्रशासन ने बैठक का एजेंडा भी तैयार कर लिया। पेयजल समस्याओं के समाधान के साथ सीवर लाइन के प्रस्ताव भी बैठक में रहेंगे। फिलहाल अलग-अलग वार्डों में कुल 13 करोड़ 89 लाख से काम होंगे। बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। वहीं, जीतपुर नेगी स्थित बस्ती को निगम का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रस्ताव लाया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते तमाम विकास कार्य बाधित हो गए थे। संक्रमण कम होने व पाबंदी कम होने से अब विकास की गति तेज होगी। इसी की कवायद के लिए बोर्ड की आगामी बैठक तय की गई है। जिसमें कई योजनाओं पर मुहर लगेगी।

नगर निगम बोर्ड बैठक को लेकर अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। नियम के मुताबिक हर पांच साल में निगम स्वामित्व वाली दुकानों के किराये में साढ़े 12 प्रतिशत किराया बढ़ोतरी की जाती है। लेकिन कोरोना काल की वजह से व्यापारियों को राहत देते हुए अगले वित्तीय वर्ष तक पुराना किराया ही लिया जाएगा। वहीं, किराया जमा करने को लेकर पहले 30 जून अंतिम तिथि तय थी। लेकिन अब अगस्त तक राहत देने का प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं, पार्षदों की मांग व जरूरत के हिसाब से मौके पर नए प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद उन्हें शामिल किया जाएगा।

बैठक के कुछ मुख्य प्रस्ताव

:हर्षकमल कॉलोनी व डहरिया में पानी की पाइप लाइन।

:देवलचौड़ स्थित मानपुर पश्चिम में पाइपलाइन का काम।

:पंचशील कॉलोनी व पीलीकोठी में लाइन बिछाने का काम।

:देवभूमि इंक्लेव, बिठौरिया नंबर एक में पाइप लाइन बिछेगी।

:जगीर सिंह कॉलोनी व भगवानपुर तल्ला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था।

:हल्दीखाल में टैंक से निकली लाइन को बाइपास कर आपूति।

:नीलियम कॉलोनी-डहरिया में पानी की लाइन बिछाने का प्रस्ताव।

:जगदंबा नगर व तल्ला गोरखपुर में छूटे हुए क्षेत्र में सीवर लाइन।

:भोटिया पड़ाव से तिकोनिया चौराहे तक ब्रांच सीवर योजना।

LEAVE A REPLY