हल्द्वानी : नशा और सट्टे के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पहली बार पुलिस ने कुमाऊं के चार जिलों में 19 नशा तस्करों व छह सटोरियों को चिह्नित किया है। पुलिस अब इनअवैध कारोबार से अर्जित की गई इन बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी।
डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नशा तस्करों की चेन तोडऩे और सटोरियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ को अलर्ट किया गया है। एक विशेष टीम बनाई गई है जो नशा तस्करी व सट्टे में पकड़े जाने वाले आरोपितों की मानीटङ्क्षरग कर रही है। उन्होंने बताया कि कई बार देखा जाता है कि आरोपित जेल से बाहर आने के बाद फिर वही काम शुरू कर देते हैं। ऐसे आरोपितों पर विशेष टीम नजर रखेगी।
इसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ जोशी को सौंपी गई है। बताया कि सट्टे में ऊधमसिंह नगर के छह आरोपित व नशा यानी एनडीपीएस में ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के छह-छह, चम्पावत के चार व अल्मोड़ा के तीन तस्करों को चिह्नित किया गया है। आरोपितों द्वारा अब तक अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी।
हुक्का बार संचालक भी अब पुलिस के राडार पर हैं। डीआइजी ने सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड, पान व चाय के खोखे, विलियड्र्स सेंटर व हुक्का बार में जाकर चेकिंग करें। उक्त स्थानों पर नशा करने के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं।