21 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होगा हल्द्वानी का तहसील भवन

0
412

हल्द्वानी। आठ वर्ष से अधिक समय से प्रस्तावित तहसील भवन के जीर्णोद्धार की महत्वाकांक्षी परियोजना को अब पंख लगने की उम्मीद है। भवन के लिए प्रस्तावित 21 करोड़ रुपये की परियोजना अनुमति के लिए शासन को भेज दी गई। मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल योजना को लिए मंडलायुक्त अरविंद सिंह हयांकी ने भी गंभीरता से लिया है। सोमवार को मंडलायुक्त ने कुमाऊंनी शैली में बनने वाले इस बहुमंजिली इमारत के निर्माण की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

नए भवन की ये होंगी खासियत

– पांच मंजिले भवन में शॉपिंग काम्पलैक्स बनेगा
– एक छत के नीचे कई राजकीय कार्यालय खुलेंगे
– पार्किंग की बेहतरीन सुविधा मिलेगी
– शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था होगी
– भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा
हवादार व रोशनी का पूरा ध्यान रखा जाएगा
डीडीए ने बनाया नक्शा, लोनिवि ने तैयार की डीपीआर

तहसील भवन के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार की है। इसकी लागत 21 करोड़ रुपये प्रस्तावित की गई है। अनुमति के लिए इस प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है। इसके साथ ही भवन का नक्शा जिला विकास प्राधिकरण ने तैयार किया है।

पीपीपी मोड में होगा निर्माण

कैंप कार्यालय में मंडलायुक्त अरविंद हयांकी ने कहा कि भवन का निर्माण पीपीपी मोड में होगा। इसका उद्देश्य है कि सरकार पर वित्तीय बोझ न पड़े। इसके बाद किराए पर चल रहे सरकारी कार्यालयों को भी इसी भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे जहां धन की बचत होगी, वहीं लोगों को भी एक ही जगह सुविधा मिल जाएगी

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, डीडीए उपाध्यक्ष रोहित मीणा, सचिव पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, मुख्य अभियंता लोनिवि दीपक यादव, अधिशासी अभियंता एचएस रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY