22 फरवरी से होगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के छूटे विद्यार्थियों की परीक्षा

0
155

नैनीताल। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) बीते सत्र में परीक्षा देने से रह गए विद्यार्थियों को एक और मौका देगा। ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा अब 22 फरवरी से शुरू होगी। विवि के मुताबिक इस परीक्षा में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। संबंधित विद्यार्थी परीक्षा के प्रवेश पत्र शनिवार से विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

ये विद्यार्थी दे सकेंगे परीक्षा

यूओयू की ओर से ग्रीष्मकालीन सत्र 2019-20 और शीतकालीन सत्र 2020 की परीक्षा नहीं दे सके विद्यार्थियों को यह मौका दिया जाएगा। कोरोना व अन्य कारणों के चलते विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे सके थे।

यहां से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

यूओयू की ओर से पूर्व में विद्यार्थियों से परीक्षा के लिए आवेदन करने को कहा गया था। विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी थी। अब विवि ने इन सभी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र  uou.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। जहां उन्हें अपना नाम व पंजीकरण संख्या भरनी होगी।

परीक्षा कार्यक्रम

मास्टर डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोगाम (वार्षिक) की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगी। जबकि, बैचलर डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम (वार्षिक) की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। यह परीक्षाएं यूओयू के अध्ययन केंद्रों में कराई जाएंगी। मास्टर डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोगाम (वार्षिक) की परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली दोपहर 12 बजे से दो बजे तक व दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं, बैचलर डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम (वार्षिक) की परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 11, दूसरी पाली दोपहर 12 से दो बजे व अंतिम पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY