2621 पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन जारी

0
65

सरकारी अस्पतालों में नर्सेज के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर नर्सिंग बेरोजगारों की भूख हड़ताल 10 वें दिन भी जारी रही। धरने पर बैठे बेरोजगारों ने धरना स्थल पर जनमाष्टमी का त्योहार मनाया व सरकार से मांगों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है।

गुरुवार को धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कि सरकारी अस्पतालों में मानकों के अनुसार नर्सेज के 11,500 से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। सरकार इन्हें भरने को कोई कदम नहीं उठा रही है। 12 दिसंबर 2020 को नर्सेज के 2621 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई, लेकिन 2 साल बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा। उधर, भूख हड़ताल पर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू उपाध्यक्ष दीपक मनकोटी भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस दौरान भूपेन्द्र कोरंगा भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस दौरान भगवती प्रसाद, रघुवीर, दीपक, राजेश, सुनील, आशीष, जगमोहन, मुकेश, गौरव, हिमांशी, केशव, हिना, अनिता, रंजना, जया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY