हल्द्वानी में डेंगू के चलते एक युवक की मौत

0
146

हल्द्वानी। संवाददाता। हल्द्वानी में डंेगू का डंक इस कदर बढ़ा कि वहां एक युवक की मौत हो गई है। डेंगू से मौत का ये यहां पहला मामला है। शहर के बरेली रोड निवासी 45 वर्षीय कामिल की डेंगू बुखार से मौत हो गई है। वह कई दिनों से बीमारी से ग्रस्त थे। परिजनों ने कामिल को पहले एक निजी चिकित्सालय में दिखाया। बाद में वह बृजलाल अस्पताल में ले गए। वहां पर पहुंचने तक मरीज की हालात गंभीर थी।

वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अमरपाल सिंह ने बताया कि मरीज के 22 हजार प्लेटलेट्स थे। डेंगू बुखार हेमरेजेजिक स्थिति में पहुंच गया था। न्यूरोसर्जन डॉ. चारू वर्मा भी उपचार कर रहे थे। डॉ. वर्मा ने कहा कि मरीज को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच नहीं सका।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अभी असमंजस की स्थिति में है। वहीं डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी मरीजों की संख्या थामे नहीं थम रही है।

LEAVE A REPLY