30 हजार राशन उपभोक्ता ले सकेंगे जून का सरकारी राशन

0
228

हल्द्वानी। हल्द्वानी विकासखंड के करीब 30 हजार राशन उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब वे राशन की दुकान से अपना जून माह का कोटा ले सकेंगे। आरएफसी गोदामों से राशन उठान शुरू हो चुका है।

दरअसल हल्द्वानी विकासखंड के उपभोक्ताओं को जून माह का सरकारी राशन नहीं मिल सका था। जून में उन्हें जुलाई का राशन एडवांस में दिया गया था। खाद्य आपूर्ति विभाग के अफसरों ने बताया कि जिलेभर के लिए जून माह के कोटे का राशन बेहद कम मिला था। जिसके चलते जिले के अन्य विकासखंड में उपभोक्ताओं को जून का कोटा पहले देने का निर्णय लिया गया था। हल्द्वानी के कोटे का 1900 क्विंटल गेहूं और 2800 क्विंटल चावल की डिमांड भेजी गई थी। जो अब प्राप्त हो गयी है। गोदामों से राशन का उठान शुरू कर दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने विकासखंड के सभी उपभोक्ताओं से जून का राशन दुकानों से जल्द ले लेने को कहा है। राशन मिलने से उपभोक्‍ताओं को राहत मिलेगी। उपभोक्‍ता करीब एक माह से राशन मिलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन होने की वजह से उपभोक्‍ताओं को राशन मिलने में दो दिन की देरी हो सकती है।

LEAVE A REPLY