31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन

0
220

नैनीताल। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा पूजा विशेष गाड़ी संख्या 03019 व 03020 के संचालन को एक माह के लिए बढ़ा दिया है। यात्रा के दौरान लोगों से कोविड के सभी नियमों का पालन करने की अपील की गई है। कोरोना काल के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर 2020 तक हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इधर, यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अब अवधि का विस्तार करते हुए 31 जनवरी 2021 संचालन का फैसला लिया है। वहीं, गाड़ी संख्या 03020 काठगोदाम-हावड़ा पूजा विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार तीन जनवरी से दो फरवरी 2021 तक हुआ है।


कोरोना काल में देशव्यापी बंदी के दौरान काठगोदाम से संचालित ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश व कोलकाता के यात्रियों को काफी परेशानी हुई। यहां से बहुत कम ट्रेने होने के कारण इन क्षेत्रों से लोग काठगोदाम-हावड़ा पर ही यात्रा के लिए निर्भर रहते हैं। कोरोना में ढील मिलने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर स्पेशल टे्रन का संचालन काठगोदाम से शुरू हुआ। बीच में बंद किए जाने की सूचना पर यात्री व पर्यटकों में मायूसी रही। पर अब दोबारा से इस ट्रेन का संचालन एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है। ट्रेन में कोविड नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। दोबारा ट्रेन चलने से पर्यटकों व अन्य यात्रियों में हर्ष का माहौल है।

LEAVE A REPLY