नैनीताल और स्पोर्टस कालेज राज्य स्तरीय फुटबाॅल के फाईनल में

0
99

देहरादून। संवाददाता। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नैनीताल व महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नैनीताल व महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। बालिका वर्ग में हरिद्वार व नैनीताल ने खिताबी की ओर कदम बढ़ा दिया है।

महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता के बालक वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज व चंपावत के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। आठवें मिनट में ही स्पोर्टस कॉलेज के फारवर्ड दिवाकर ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 15वें मिनट में गौरव रावत ने गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया।

मध्यांतर के बाद भी स्पोर्टस कॉलेज का दबदबा रहा। 41वें व 58वें मिनट में अजय आर्य ने गोल दाग स्पोर्टस कॉलेज को 4-0 से जीत दिला दी। देहरादून व नैनीताल के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। 55वें मिनट में नैनीताल के फारवर्ड मनीष जोशी ने विपक्षी रक्षा पंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 से जीत दिला दी।

उधर बालिका वर्ग में पौड़ी व हरिद्वार के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 38वें मिनट में हरिद्वार की फारवर्ड मानसी ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई। दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में नैनीताल ने 2-1 से बाजी मारी।

LEAVE A REPLY