बीते मंगलवार को परिसर के 15 बूथों में सुबह साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो अपराह्न दो बजे तक चला। उसके बाद मतगणना शुरू हुई। शाम सात बजे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी ने परिणामों की घोषणा की। परिसर निदेशक प्रो. एसपीएस मेहता, प्रॉक्टर डॉ. एचसीएस बिष्ट की मौजूदगी में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेंद्र बिष्ट ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।
नैनीताल : डीएसबी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने जीत का परचम लहराया है। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के अभिषेक मेहरा, छात्र उपाध्यक्ष पद पर ऋषभ जोशी, छात्रा उपाध्यक्ष में आकांक्षा तिवारी, महासचिव पद पर अजय बिष्ट, संयुक्त सचिव में नितिन देवल व विवि प्रतिनिधि में हिमांशु सेतिया ने बाजी मारी, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र सिंह रावत, कला संकाय प्रतिनिधि में नवीन आर्या, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि में अरुण बुधानी निर्विरोध निर्वाचित हुए। कुल 5445 में से 2756 ने छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
बीते मंगलवार को परिसर के 15 बूथों में सुबह साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो अपराह्न दो बजे तक चला। उसके बाद मतगणना शुरू हुई। शाम सात बजे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. अतुल जोशी ने परिणामों की घोषणा की। परिसर निदेशक प्रो. एसपीएस मेहता, प्रॉक्टर डॉ. एचसीएस बिष्ट की मौजूदगी में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेंद्र बिष्ट ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई।
चुनाव में अध्यक्ष अभिषेक मेहरा (एबीवीपी) 2115 को मत मिले जब कि कांग्रेस के छात्र संगठन की एनएसयूआई स्वाति तिवारी मात्र 560 मत ही मिले। इसके अलावा छात्रा उपाध्यक्ष आकांक्षा तिवारी (निर्दल) 1235, रुचिका नेगी (निर्दल) 1113, बबीता नैनवाल (निर्दल) 304, छात्र उपाध्यक्ष ऋषभ जोशी (निर्दल) 1131, अविनाश जाटव (एनएसयूआई) 770, विकास कत्यूरा (निर्दल) 452, भारत भूषण अधिकारी (निर्दल) 315, महासचिव अजय बिष्ट (निर्दल) 1446, शार्दुल नेगी (निर्दल) 1233, संयुक्त सचिव नितिन देवल (निर्दल) 1457, गुंजन चौहान (निर्दल) 1087, विवि प्रतिनिधि हिमांशु सेतिया (निर्दल) 1531, मेघा बिष्ट (निर्दल) 412, रोहित सुनाल (निर्दल) 692, इनके नेतृत्व में हुआ चुनाव चुनाव प्रक्रिया निपटाने में पर्यवेक्षक प्रो. केबी मेलकानी, प्रो. चंद्रकला पंत, प्रो पीएस बिष्ट, डॉ संजय पंत, प्रो आरपी पंत, डॉ प्रदीप गोस्वामी, प्रो वाईएस रावत समेत अन्य जुटे रहे।