स्थानीय निकाय चुनावों के लिए प्रशासन की तैयारी शुरू; वोटर लिस्टों के पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों की तैनाती प्रक्रिया प्रारम्भ

0
129

नैनीताल  (संवाददाता) :  नैनीताल जनपद के नगरपालिका परिषद नैनीताल, रामनगर, भवाली, नगरपंचायत भीमताल, कालाढूंगी एवं लालकुआॅ व नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के नागर निकायों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा आज जारी किया गया। निकायों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नागर निकायवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि की नियुक्ति की जायेगी। 28 से 01 नवम्बर तक कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तद्संबंधी जानकारी प्राप्त की जायेगी, तथा 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक संगणकों, पर्यवेक्षकों तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 8 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक संगणक द्वारा घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण किया जायेगा, 12 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रारूप नामावली की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 21 दिसम्बर से 21 जनवरी 2018 तक प्रारूप नामावलियों का मुद्रण व 22 जनवरी से 01 फरवरी तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन एवं निरीक्षण का कार्य किया जायेगा जबकि 2 फरवरी से 12 फरवरी 2018 तक दावे/आपत्ति दाखिल की जायेगी।

जिलाधिकारी श्री चैधरी ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान संगणकों द्वारा घर घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण के उपरान्त 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त पात्र निवार्चकों के नाम मतदाता सूची में अंकित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति निम्न विवरणानुसार कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि अपर जिलाधिकारी को जनपद में स्थित समस्त नगर निकाय हेतु जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार हल्द्वानी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उप नगर आयुक्त हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिनका कार्यक्षेत्र नगरनिगम हल्द्वानीकाठगोदाम होगा।

उप जिलाधिकारी नैनीताल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार नैनीताल को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका कार्यक्षेत्र नगरपालिका परिषद नैनीताल होगा। उप जिलाधिकारी रामनगर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार रामनगर को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रामनगर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका कार्यक्षेत्र नगरपालिका परिषद रामनगर होगा। उप जिलाधिकारी कोश्यांकुटौली को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार कोश्यांकुटौली को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका भवाली को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका कार्यक्षेत्र नगरपालिका परिषद भवाली होगा।

उप जिलाधिकारी धारी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार धारी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत भीमताल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका कार्यक्षेत्र नगर पंचायत भीमताल होगा। उप जिलाधिकारी कालाढूंगी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार कालाढूंगी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत कालाढूंगी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका कार्यक्षेत्र नगर पंचायत कालाढूंगी होगा। उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार लालकुआॅ को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत लालकुआॅ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिनका कार्यक्षेत्र नगर पंचायत लालकुआॅ होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तैयार की गयी निर्वाचक नामावली आगामी नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन में प्रयोग में लायी जायेगी।

LEAVE A REPLY