राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों की याद में रक्तदान कर मनाया राज्य स्थपना दिवस।

0
77

हल्द्वानी (संवाददाता) : यहाँ राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य आंदोलन के शहीदों की याद में रक्तदान कर राज्य स्थपना दिवस मनाया। इस दौरान उन्होंने अबतक की सरकारों पर पर्वतीय राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाया।

राज्य स्थापना दिवस पर तमाम राज्य आंदोलनकारी बेस चिकित्साल में जमा हुए। इस दौरान उन्होंने रक्तदान कर राज्य आंदोलन के शहीदों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य बनने के 17 साल बाद भी अंतिम गांव तक विकास की किरण नहीं पहुंच पाई है। अब तक सत्ता में रहे राजनैतिक दलों ने शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। पर्वतीय राज्य में आज भी सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सबसे ज्यादा उपेक्षा हो रही है। जिसके चलते पहाड़ के गांवों में पलायन लगातार बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY