देहरादून। संवाददाता। संवाद सूत्र ताड़ीखेत (रानीखेत)रू जवाहर नवोदय विद्यालय में छापे के दौरान तमाम खामियां पकड़ में आई। विद्यार्थियों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही थी। परिसर के बाहर वे भीतर गंदगी का अंबार मिला। शौचालय व नालियां भी साफ नहीं थी। यहां तक कि स्टूडेंट्स प्रोफाइल में बच्चों के फोटो व विस्तृत ब्योरा भी नदारद था। अव्यवस्था से नाराज संयुक्त मजिस्ट्रेट व उप शिक्षधिकारी ने प्रबंधन को फटकार लगाते हुए प्राचार्या को कड़ी नसीहत दी।
दरअसल नवोदय विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ अभिभावक अरसे से नाराज थे। खासतौर पर विद्यालय परिसर में सुरक्षा के मसले पर अक्सर बातें उठती रही हैं। गोपनीय शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना व उप शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी ने अचानक छापा मारा तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। परिसर में जगह-जगह गंदगी थी। नालियां बजबजा रही थी। विद्यालय में आने जाने वालों का रिकॉर्ड रखने के लिए प्रवेश पंजिका दुरुस्त न देख अधिकारी खासे नाराज हुए। उन्होंने इसे बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ माना।