कालाढूंगी के नया गांव में दर्दनाक हादसा; पानी की टैंकी में डूबने से दो साल के बच्चे की मौत।

0
169

देहरादून (संवाददाता) : आज (शुक्रवार) यहाँ  दोपहर को कालाढूंगी के नयागांव में घर के पास बनी पानी की टंकी में दो साल का मासूम बच्चा डूब गया।जब तक उसे टंकी से निकाला तब तक बच्चे की हातल बिगड़ गई। पड़ोसी उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर नदारद थे। जिस पर लोगों ने हंगामा किया। इस बीच उपचार के अभाव में बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक नया गांव निवासी होशियार सिंह मेहता का दो साल का बच्चा दिशु अचनाक घर के पास ही बने पानी के टैंक में डूब गया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले कोमल सिंह मेहता बच्चे को कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले तो लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इस बीच एक डॉक्टर व कुछ अस्पताल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल से आए दिन डॉक्टर गायब रहते हैं। जिस कारण अस्पताल महज रेफरल सेंटर बना हुआ है। सुविधा विहीन अस्पताल में आए दिन ईलाज के अभाव में कई मरीजों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY