हल्द्वानी : आठ दिन से जल संकट का सामना कर रहे लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नवाबी रोड पर जुटे लोगों ने सड़क तक जाम कर दी। जिसके बाद जल संस्थान के अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुँच गए। जिसके बाद तहसीलदार नितेश डागर और जेई अमित आर्य भी लोगों को समझाने पहुँचे। जल्द नलकूप दुरुस्त करने और तब तक डिमांड के हिसाब से टैंकर से पानी देने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
जगदंबा नगर का नलकूप आठ दिन पहले मोटर फूंकने के बाद से ठप पड़ा है। सोमवार को मरम्मत होने के बाद फिर से तकनीकी दिक्कत आने से मामला बिगड़ गया। वहीं, जल संस्थान के लापरवाह रवैये को लेकर मंगलवार सुबह नौ बजे से लोग नवाबी रोड पर जुटने लग गए थे। साढ़े दस बजे सड़क को जाम कर दिया गया। आक्रोश व्यक्त करने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग तक शामिल थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। स्थानीय पार्षद रवि ने कहा कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी टैंकर से पानी नहीं मिल पा रहा। क्योंकि, टैंकरों में आधा पानी ही भेजा जा रहा है।
इस बीच पुलिस ने जाम लंबा न हो इसके लिए ट्रैफिक रूट भी बदल दिया। हालांकि, रोडवेज की हरिद्वार जा रही बस काफी देर तक फंसी रही। बाद में तहसीलदार नितेश ने लोगों को समझा किसी तरह जाम खुलवाया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन में आपूर्ति सिस्टम दुरुस्त न होने पर जल संस्थान के अफसरों को दफ्तर में ही बंधक बनाया जाएगा।