ओेवरहेड टैंक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर यूकेडी ने जुलूस निकाला

0
104

 

हल्द्वानी। संवाददाता। ओवरहेड टैंकों के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के विरोध में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भ्रष्टाचार के लिए दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सोमावर को उक्रांद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट परिसर में जमा हुए। जहां से वह जुलूस निकालते हुए जल संस्थान दफ्तर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर में करोड़ों की लागत से बनें 16 ओवरहेड टैंकों में घोर भ्रष्टाचार हुआ है। बनने के बाद से ही यह ओवरहेड टैंक टपकने लगे हैं। मामले की जांच सीडीओ के स्तर से की गई ।

बावजूद इसके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। दोषी अधिकारियों व ठेकेदार का सत्ता से इतना गठजोड़ है कि उसे सजा देने की किसी को हिम्मत तक नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि मामले में यदि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 

LEAVE A REPLY