नैनीताल। संवाददाता। फर्जी जमानती पेश कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से जमानत लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कोर्ट ने जमानत राशि जमा करने के लिए जमानती की तस्दीक कराई तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।गैंगस्टर के इस मामले के अभियुक्त व जमानती के गायब होने के मामले में जिला कोर्ट के रीडर ने तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय में सरकार बनाम सोमपाल व दलीप वाद पुकारा गया। बताया जाता है कि गैंगस्टर के अभियुक्त सरफराज के मामले में जमानती कर तौर पर सोमपाल व दलीप पुत्रगण फूल सिंह निवासी सिवालखास मेरठ की खाता खतौनी पेश की गई।
जब कोर्ट के आदेश पर जमानती की तस्दीक कराई तो उक्त नाम के कोई व्यक्ति नहीं मिले। वहां के राजस्व निरीक्षक की जांच में भी इसकी तस्दीक नहीं हुई। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया की जिला जज के रीडर की तहरीर पर अभियुक्त सोमपाल व दलीप पुत्र फूल सिंह निवासी सिवालखास मेरठ उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।